उत्तराखंड
Trending

वेलमेड अस्पताल के खिलाफ जांच के आदेश

जनता दरबार में डीएम सविन बंसल ने सुनीं 116 शिकायतें
देहरादून

देहरादून जनपद के जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने116 शिकायतें दर्ज कराईं। डीएम ने अधिकांश मामलों को मौके पर ही निस्तारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया जब अरुण कुमार गोयल ने वेलमेड अस्पताल पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से फर्जी बिलों के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता के अनुसार, अस्पताल द्वारा झूठी डीओपीआर (डिस्चार्ज समरी) और फर्जी परीक्षण रिपोर्टों के आधार पर यह गड़बड़ी की गई। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) देहरादून की जांच रिपोर्ट में भी इस फर्जीवाड़े की पुष्टि हो चुकी है।

इस गंभीर आरोप पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को मामले की गहराई से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सीएमओ से विस्तृत रिपोर्ट तलब करते हुए क्लीनिकल एस्टेबलिशमेंट एक्ट के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

जनता दरबार में भूमि विवाद, पेंशन, मुआवजा, पेयजल, सड़क और अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी कई शिकायतें भी प्राप्त हुईं, जिनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित के मामलों में त्वरित और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button