उत्तराखंड
Trending

मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर सक्रिय रहने के दिए निर्देश… – NNSP

मुख्यमंत्री धामी ने वर्षा को लेकर की वर्चुअल बैठक

 वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत और पुनर्निर्माण कार्यों पर दिया विशेष जोर

देहरादून
प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे स्वयं अपनी पूरी टीम के साथ ग्राउंड जीरो पर लगातार मौजूद रहें और राहत कार्यों की निगरानी करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से बाधित सड़कों को यथाशीघ्र खोलने, तथा पेयजल और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां ग्रामीण संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, वहां वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी क्षेत्र का जनजीवन ठप न हो।

सीएम धामी ने अधिकारियों को जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारियों को पुख्ता रखने और फसलों को हुई क्षति का त्वरित आकलन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए प्रशासन को तत्परता से कार्य करना होगा।

वर्षा की स्थिति सामान्य होने के बाद मुख्यमंत्री ने अवस्थापना विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क, पुल, नाली और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और निर्धारित समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने अंत में यह भी कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए, ताकि विकास की गति बाधित न हो और जनता को योजनाओं का लाभ समय से मिल सके।

Related Articles

Back to top button