Breaking Newsअपराधउत्तराखंड
Trending

निवेश का झांसा देकर पूर्व विधायक चैम्पियन की पत्नी से ठगे 47 लाख

डालनवाला कोतवाली में तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

 

देहरादून, 4 अगस्त : हरिद्वार से विधायक रह चुके कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी से निवेश के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक की पत्नी से करीब 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। इस मामले में डालनवाला कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पीड़िता रानी देवयानी सिंह, जो पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की धर्मपत्नी हैं, ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि पारिश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल नामक व्यक्तियों ने उन्हें लाभकारी निवेश योजना में धन लगाने के लिए प्रेरित किया। विश्वास में लेकर उनसे किस्तों में कुल 47 लाख रुपये ले लिए गए, लेकिन न तो कोई मुनाफा मिला और न ही मूलधन लौटाया गया।

देवयानी सिंह का यह भी कहना है कि आरोपियों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कुछ दस्तावेज तैयार किए, जिससे यह पूरा मामला साजिश और धोखाधड़ी की गंभीर श्रेणी में आता है।

रकम वापसी की कोशिशें हुईं नाकाम

देवयानी सिंह ने बताया कि कई बार उन्होंने जब अपनी राशि वापस मांगनी चाही तो आरोपियों ने टालमटोल किया और बहाने बनाते रहे। यही नहीं, मामले में नामजद सन्नी अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की जानकारी पुलिस को मिली है।

डालनवाला कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button