Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर टैक्सी पर गिरा बोल्डर, दो यात्रियों की मौत

किमसार से कोटद्वार जा रही थी टैक्सी, छह घायल बेस अस्पताल में भर्ती

Deharadun

भारी बारिश से कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। सिद्धबली मंदिर के पास एक टैक्सी पर पहाड़ी से विशाल बोल्डर आ गिरा, जिससे वाहन बुरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना सोमवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैक्सी किमसार से कोटद्वार की ओर आ रही थी, तभी अचानक भूस्खलन हुआ और एक बड़ा पत्थर सीधे टैक्सी पर गिर पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को तत्काल बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मृतकों की पहचान सत्यवीर पुत्र राजेंद्र लाल, निवासी ग्राम तलेखेत, पट्टी कफोलस्यूं, तहसील ऋषिकेश और रविन (30 वर्ष) पुत्र मोहन, निवासी ग्राम भलगांव, तहसील ऋषिकेश के रूप में हुई है।

घायल यात्रियों में देवेंद्र सिंह (29 वर्ष), ग्राम तलेखेत,  पंकज पुत्र हरीश (29 वर्ष), ग्राम तलेखेत, पिंटू (17 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र कुमार, ग्राम सिंगाली, पट्टी टोटियाल, किरणमयी (19 वर्ष) पुत्री वीरेंद्र कुमार, ग्राम सिंगाली शामिल हैं।

प्रशासन ने पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

Related Articles

Back to top button