
देहरादून। उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में “मीडिया लॉ इन द डिजिटल एरा” पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जीतेन्द्र जोशी, कुलपति प्रोफेसर धरमबुद्धि, प्रति कुलपति प्रोफेसर राजेश बहुगुणा तथा संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विकास जखमोला ने किया।
इस पुस्तक को यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर अनिल कुमार दीक्षित एवं डॉ. गगन दीप कौर ने संयुक्त रूप से लिखा है। इसका प्राक्कथन स्वयं विश्वविद्यालय अध्यक्ष जीतेन्द्र जोशी ने लिखा है, जो एक लेखक भी हैं। उनकी चर्चित प्रेरणादायक कृति “धैर्यपथ” पाठकों के बीच पहले से ही लोकप्रिय है। वहीं, इस पुस्तक की प्रस्तावना प्रोफेसर मोहम्मद अफ़ज़ल वानी ने लिखी है, जो विधि आयोग (लॉ कमीशन) के पूर्व सदस्य रह चुके हैं।
विमोचन अवसर पर प्रोफेसर अनिल दीक्षित ने कहा कि “यह पुस्तक मीडिया और कानून के छात्रों के लिए तो उपयोगी है ही, साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में भी यह मार्गदर्शन देने वाली साबित होगी।” उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया की विकास यात्रा — प्रिंट से इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल युग तक — को विधिक दृष्टिकोण से समझाने का प्रयास है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे। सभी ने पुस्तक की विषयवस्तु और इसकी समसामयिक उपयोगिता की सराहना की।