अपराधदेश
Trending

आर्मी अफसर ने एयरलाइन कर्मियों पर किया हमला, एक की रीढ़ की हड्डी टूटी, दूसरे का जबड़ा

श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई घटना, अतिरिक्त बैगेज विवाद ने लिया हिंसक रूप

 

 :श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक सैन्य अधिकारी पर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा। एयरलाइन के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब अधिकारी को अतिरिक्त सामान को लेकर रोका गया। बताया जा रहा है कि आर्मी अफसर ने क्रोध में आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिसमें एक की रीढ़ की हड्डी और दूसरे का जबड़ा टूट गया।

एयरलाइन ने बयान में कहा कि अधिकारी को सूचित किया गया था कि केवल 7 किलोग्राम तक कैबिन बैगेज की अनुमति है। इसी बात को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि आर्मी अधिकारी ने कर्मचारियों को लात-घूंसे मारने शुरू कर दिए। एक कर्मचारी को लोहे के स्टैंड से भी मारा गया। इस हमले में एक कर्मचारी फर्श पर गिरकर बेहोश हो गया, लेकिन आरोपी उस पर भी हमला करता रहा।

घटना के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया और अधिकारी को रोका। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुए हमले के मामले में स्थानीय पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही, आरोपी यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी पत्र लिखकर इस हमले की जानकारी दी है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एयरपोर्ट प्रबंधन से घटना की सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस को सौंप दी गई है।

भारतीय सेना ने जताई गंभीरता, जांच जारी

भारतीय सेना ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और वे नागरिक प्रशासन को हर संभव सहयोग दे रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button