श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत
सीहागांव से पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु, मरने वालों में एक ही परिवार के 9 लोग

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह हुई दुर्घटना , वाहन में 15 लोग थे सवार
गोंडा, 3 अगस्त : एक मासूम बच्ची की चीख, डूबती सांसों की हलचल और पलभर में उजड़ गया पूरा परिवार—उत्तर प्रदेश में सावन की पूजा करने निकले श्रद्धालुओं की यात्रा मौत का सफर बन गई।
सावन के इस पावन महीने में जब एक परिवार भगवान के दर्शन को निकला था, तब किसे पता था कि उनके कदम शिवधाम नहीं, श्मशान की ओर जा रहे हैं। बोलेरो में सवार 15 लोग, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक थे, मंदिर जा रहे थे — लेकिन रास्ते में आई एक नहर ने उनकी जिंदगी लील ली।
ये दिल दहला देने वाला हादसा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी इटियाथोक क्षेत्र के बेलवा बहुता—रेहरा मार्ग पर सरयू नहर में गिर गई, और देखते ही देखते 11 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 9 एक ही परिवार से थे। हादसे के बाद पूरे सीहागांव गांव में मातम पसर गया है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार सभी लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव गांव के निवासी थे, जो सावन सोमवार से एक दिन पहले पृथ्वीनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जबकि यह केवल 7 सीटर गाड़ी थी। ओवरलोडिंग, बारिश और पुल की फिसलन इस दुर्घटना की बड़ी वजह मानी जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर इटियाथोक थाने की पुलिस, एसडीएम और सीओ पहुंचे। बोलेरो को क्रेन, रस्सी और गोताखोरों की मदद से निकाला गया। चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे हैं। मृतकों में सीहागांव निवासी प्रह्लाद की पत्नी बीना (44), दो बेटियां काजल (22), महक उर्फ रिंकी (14), प्रह्लाद के भाई रामकरण (36), रामकरण की पत्नी अनसुईया (34), बेटा शुभ (7), बेटी सौम्या (9), प्रह्लाद के सबसे छोटे भाई रामरूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी (35), बेटा अमित (14) शामिल हैं। वहीं, रामरूप की एक बेटी रचना (10) लापता है। इसके अलावा प्रह्लाद के पड़ोसी रामललन वर्मा की पत्नी संजू (26) और बहन गुड़िया उर्फ अंजू (20) की भी मौत हो गई। हादसे में प्रह्लाद का एक बेटा सत्यम और एक बेटी पिंकी घायल हैं। पड़ोसी रामललन और ड्राइवर सीतारमण भी घायल हैं। मंदिर का आधा सफर हुआ था सभी मोतीगंज थाने के सीहा गांव के रहने वाले थे। बोलेरो में प्रह्लाद कसौधन का परिवार और उनके रिश्तेदार थे। हालांकि, वह नहीं थे। प्रह्लाद का गांव में मेवालाल माध्यमिक विद्यालय नाम से इंटर कॉलेज है। वह प्रबंधक हैं। सुबह साढ़े 9 बजे सभी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। गांव से पृथ्वीनाथ मंदिर की 50 किमी है। गाड़ी से आधा सफर यानी 30 किमी पूरा कर लिया था।
स्कूल संचालक प्रह्लाद के छोटे भाई का पूरा परिवार खत्म
मोतीगंज थाना अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि हादसे में स्कूल संचालक प्रह्लाद के छोटे भाई रामकरण का पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे में रामकरण (36), रामकरण की पत्नी अनसुईया (34), बेटा शुभ (7), बेटी सौम्या (9) की मौत हुई है।
इस दर्दनाक हादसे में छोटी बच्ची पिंकी किसी तरह बच गई। उसे पानी से बाहर निकाला गया तो वह रोते हुए बार-बार यही कह रही थी —
“हम बाबा के मंदिर जा रहे थे… मेरी मम्मी-पापा, भैया, सब चले गए।”
उसकी यह पुकार वहां मौजूद हर किसी का दिल चीर गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए।
वहीं, प्रशासन ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच होगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।