देहरादून में पति पत्नी और वो के बीच जमकर तकरार
विवाद के चलते इंटरव्यू प्रक्रिया बाधित, मुख्य अभियंता ने तलब की रिपोर्ट, अरुण कुमार ने दिए विभाग हटाने के निर्देश

जल संस्थान में हाइ वोल्टेज ड्रामा: महिला JE पर निजी आरोप, पुलिस बुलाई गई
देहरादून, 26 जुलाई: उत्तराखंड जल संस्थान के निर्माण खंड मुख्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कर्मचारी की पत्नी ने महिला जूनियर इंजीनियर (JE) पर वैवाहिक जीवन में दखल और घर तुड़वाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यालय में हंगामा शुरू कर दिया। बहस इतनी बढ़ गई कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा और इंटरव्यू प्रक्रिया तक रोकनी पड़ी।
“जेई ने पति को भड़काया
महिला का आरोप है कि उसके पति का महिला जेई से अनुचित संबंध है। बात इतनी बढ़ी कि महिला जेई की मां भी मौके पर पहुंचीं और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई तक हो गई।
झगड़ा शांत कराने के लिए पुलिस को दो बार हस्तक्षेप करना पड़ा। पहले पुलिस ने दोनों पक्षों को बाहर निकाला, मगर कुछ देर बाद विवाद दोबारा शुरू हो गया, जिससे कार्यालयीन माहौल पूरी तरह बिगड़ गया।
JICA प्रोजेक्ट के इंटरव्यू स्थगित
हंगामे के समय कार्यालय में JICA परियोजना के तहत सलाहकार पदों के लिए इंटरव्यू चल रहे थे, जो पूरी तरह प्रभावित हुए और आगे के लिए टाल दिए गए।
उच्चस्तरीय कार्रवाई के निर्देश
जल संस्थान के मुख्य अभियंता ने मामले की रिपोर्ट तलब की है, जबकि सोहित कुमार बर्णवाला, प्रबंधक, निर्माण खंड गढ़वाल ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित विभाग को मुख्यालय से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।