द आर्यन स्कूल में आयोजित हुई स्पेलथॉन प्रतियोगिता 2025

देहरादून। द आर्यन स्कूल में आज कक्षा III से XII तक के छात्रों के लिए इंटर-हाउस स्पेलथॉन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता न केवल वर्तनी की समझ को परखने वाली थी, बल्कि इसमें शब्दावली, गति और टीम समन्वय की भी कड़ी परीक्षा ली गई। इस ज्ञानात्मक उत्सव ने विद्यार्थियों में सीखने की भावना और टीम भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों में विभाजित किया गया— जूनियर्स (कक्षा III–V), मिडल्स (VI–VIII), और सीनियर्स (IX–XII)। हर वर्ग में जंबल्ड वर्ड्स, लेटर बाय लेटर, और बेहद रोचक रैपिड फायर राउंड जैसे चुनौतीपूर्ण चरणों को शामिल किया गया। हर हाउस की टीमों ने विभिन्न आयु वर्गों के छात्रों को मिलाकर बनाई गई टीमों में हिस्सा लिया और जबरदस्त टीमवर्क, त्वरित सोच और भाषाई आत्मविश्वास का परिचय दिया। यह प्रतियोगिता स्कूल की अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष आशिमा चांदना के मार्गदर्शन में आयोजित हुई, जिनके प्रयासों से कार्यक्रम का संचालन सुचारू और शैक्षणिक दृष्टि से प्रभावी रहा। प्रतियोगिता के अंत में परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें यजुर हाउस ने पहला स्थान हासिल किया। अथर्वा हाउस द्वितीय स्थान पर रहा, सामा हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि रिग हाउस को चौथा स्थान मिला।
कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने कहा, “स्पेलथॉन केवल वर्तनी का मंच नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास, सहयोग और भाषा के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम है। आज की प्रतियोगिता ने द आर्यन स्कूल की जीवंत, प्रतिस्पर्धी और एकजुट भावना को पूरी तरह दर्शाया।”