विविध
Trending

Love triangle

25 साल की शादी और 4 बच्चों के बाद महिला ने चुना प्रेमी भांजा, पति ने पंचायत में दी इजाजत

सिद्धार्थनगर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने गांव से लेकर सोशल मीडिया तक सबको हैरान कर दिया है। भवानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला ने 25 साल की शादी, चार बच्चों और एक लंबे वैवाहिक जीवन को पीछे छोड़ते हुए अपने प्रेमी के साथ नई ज़िंदगी शुरू करने का फैसला किया – वो भी तब जब प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि उसका दूर का रिश्तेदार भांजा है।

तीन साल पुराना प्रेम, 2024 में की कोर्ट मैरिज

जानकारी के अनुसार, महिला के पति का रोजगार के चलते ज़्यादातर समय घर से बाहर रहना पड़ता था। इसी बीच, महिला की नजदीकियां अपने 25 वर्षीय भांजे से बढ़ गईं। धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों ने 2024 में चुपचाप कोर्ट मैरिज कर ली और महिला अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। महिला की उम्र 40 वर्ष है, जबकि उसके दो बेटियां (20 व 18 साल) और दो बेटे (17 व 10 साल) हैं।

कभी पति के पास, कभी प्रेमी के साथ

जब पति को इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद प्रेमी महिला को लेकर बाहर चला गया। कुछ समय बाद महिला फिर पति के पास लौट आई और कहा कि वह अब उसी के साथ रहना चाहती है। प्रेमी ने भी हार नहीं मानी और थाने में महिला को वापस लाने की तहरीर दी। उस समय महिला पति के पास ही रही, लेकिन हालात फिर बदले।

तीन दिन पहले फिर फरार, थाने पहुंच महिला ने लिया प्रेमी का पक्ष

तीन दिन पहले महिला एक बार फिर अपने प्रेमी के साथ चली गई। पति ने फिर थाने में शिकायत की, लेकिन इस बार महिला खुद थाने पहुंच गई और साफ-साफ कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। महिला ने कोर्ट मैरिज से जुड़े दस्तावेज भी पुलिस को दिखाए।

पंचायत ने दिया निर्णय, पति ने मानी पत्नी की जिद

थाने से मामला गांव की पंचायत में पहुंचा। काफी मशक्कत और पंचायत की मौजूदगी में आखिरकार पति ने पत्नी की इच्छा के आगे झुकते हुए उसे प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी।

भवानीगंज थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि महिला अपनी मर्जी से थाने आई थी और कोर्ट मैरिज के दस्तावेज भी दिखाए। मामला आपसी सहमति का था, इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।


 

 

Related Articles

Back to top button