विविधव्यापार
Trending

अब जीरो बैलेंस पर भी निकाल सकेंगे 10,000 रुपए

जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) अब करोड़ों खाताधारकों के लिए और भी फायदेमंद हो गई है। सरकार ने योजना के तहत खाताधारकों को 10,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा देने का ऐलान किया है। यानी यदि खाते में शून्य बैलेंस है, तब भी लाभार्थी इस सीमा तक रकम निकाल सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए खास राहत है, जिन्हें अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है।

जनधन योजना खाताधारकों को पहले से ही कई सुविधाएं मिल रही हैं। इनमें दो लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर, निःशुल्क रुपे-डेबिट कार्ड और इसके साथ मिलने वाला अंतर्निहित बीमा कवर शामिल है।

जनधन खातों का तेजी से विस्तार
वित्त मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2015 में जहां जनधन खातों की संख्या 14.72 करोड़ थी, वहीं 13 अगस्त 2025 तक यह बढ़कर 56.16 करोड़ हो गई है। इनमें 56 प्रतिशत खाते महिलाओं के नाम पर हैं, जबकि 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं।

अब तक योजना के तहत 38.68 करोड़ रुपे डेबिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

अन्य योजनाओं से भी जुड़े फायदे
प्रधानमंत्री जनधन योजना का खाता केवल लेनदेन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कई अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी जुड़ा हुआ है। इसमें प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), अटल पेंशन योजना (APY) और मुद्रा योजना जैसी सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।

सरकार का मानना है कि यह योजना वित्तीय समावेशन की दिशा में ऐतिहासिक पहल है, जिससे गरीब और वंचित तबकों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने में बड़ी मदद मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button