देशव्यापार

“सोना ₹1.12 लाख पार, चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार, सारे रिकॉर्ड ध्वस्त”

महज़ 3–4 दिन में सोना करीब ₹7,000 और चांदी ₹4,000 महंगी, डॉलर की कमजोरी और वैश्विक तनाव से बढ़ी चमक 

“सोना-चांदी के दामों ने आम लोगों को झटका दे दिया है। कुछ दिन पहले तक जो सोना लाख से नीचे था, अब देखते ही देखते ₹1.10 लाख के पार पहुँच गया। महज़ तीन-चार दिन में सोना करीब ₹7,000 महँगा हो गया और चांदी ने भी पीछे न रहते हुए ₹4,000 से ज़्यादा की छलांग लगाकर ₹1.30 लाख किलो का स्तर छू लिया। इतनी तेज़ बढ़त से गहनों के शौकीनों से लेकर सर्राफा कारोबारियों तक सब हैरान हैं।”

ट्रंप टैरिफ व्यापार युद्ध कई देशों में तनाव और अन्य वैश्विक चुनौतियों के कारण सोने और चांदी की कीमतें लगातार नया रिकॉर्ड बना रही है। आलम यह है कि सोना इस साल अब तक करीब 33, 800 महंगा हुआ है। बीते मंगलवार 9 सितंबर को एक ही दिन 5,080 की चलांग लगाकर 1,12, 750 प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। सोने ने इस साल निवेशकों को 43% का रिटर्न दिया है।

ताज़ा रेट (10 सितम्बर 2025, दिल्ली बाजार)

सोना (24 कैरेट): ₹1,10,450 प्रति 10 ग्राम (MCX फ्यूचर्स पर ₹1,10,047 तक पहुँचा)

चांदी: ₹1,30,100 प्रति किलो

पिछले 3–4 दिन का रेट ट्रेंड

7 सितम्बर : सोना ~₹1,03,500, चांदी ~₹1,26,000

8 सितम्बर : सोना ~₹1,07,800

9 सितम्बर : सोना ~₹1,08,500, चांदी ~₹1,27,300

10 सितम्बर : सोना ₹1,10,450, चांदी ₹1,30,100

(पिछले चार दिनों में कुल बढ़त: सोना ₹7,000, चांदी ₹4,100)

तेजी के पीछे कारण

  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
  • डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी श्रम बाजार का नरम रुख
  • वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव (रूस-यूक्रेन, एशिया क्षेत्र)
  • केंद्रीय बैंकों और निवेशकों की भारी खरीदारी

विशेषज्ञों की राय

बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर मौजूदा वैश्विक परिस्थितियाँ बनी रहीं, तो सोना आने वाले समय में ₹1.15 लाख प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1.35 लाख प्रति किलो तक जा सकती है। हालांकि, निवेशकों को जल्दबाज़ी करने के बजाय सोच-समझकर कदम उठाने की सलाह दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button