उत्तराखंडस्वास्थ्य

आंदोलन के बाद गैरसैंण अस्पताल में दो महिला चिकित्सक तैनात

गर्भवती और प्रसव के बाद शिशु की मौत पर ग्रामीणों ने किया था आंदोलन

गैरसैंण : गैरसैंण उप जिला अस्पताल में गर्भवती महिला सुशीला देवी और शिशु की प्रसव के दौरान हुई मौत के बाद उपजे आक्रोश का असर दिखने लगा है। ग्रामीणों के आंदोलन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में दो महिला चिकित्सकों की तैनाती कर दी है।

दो चिकित्सक पहुंचे गैरसैंण

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर डॉ. रिया सैनी और डॉ. सुरभि खेतवाल को तत्काल प्रभाव से गैरसैंण उप जिला चिकित्सालय में तैनात कर दिया।

मौत के बाद भड़का आक्रोश

मंगलवार को प्रसव के दौरान हुई मां और शिशु की मौत से नाराज ग्रामीणों ने गैरसैंण तहसील का घेराव कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल सुधार की मांग की।

ग्रामीणों की प्रमुख मांगें

  • सुशीला देवी की मौत की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाए।
  • अस्पताल में सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया व बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हो।
  • अस्पताल का औपचारिक उद्घाटन विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति तक न किया जाए।
  • अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था और नई अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराई जाए।
  • गर्भवती महिलाओं को हायर सेंटर रेफर करने पर उनके साथ विशेषज्ञ डॉक्टर भेजना अनिवार्य हो।
  • रेफर और इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए।
  • किसी अप्रिय घटना में मुआवजा राशि तय कर भुगतान किया जाए।

प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द अमल नहीं किया गया तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button