अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, 21 स्कूली बच्चों समेत 35 लोग फंसे
एसडीआरएफ ने किया राफ्ट की मदद से रेस्क्यू

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले की पतरामपुर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत कुंडा में दोपहर के समय नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे स्कूली बच्चों समेत कई लोग नदी के दूसरी ओर फंस गए।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एसडीआरएफ रुद्रपुर टीम राफ्ट और रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। स्थिति का आकलन कर टीम ने रोप से बंधी राफ्ट के सहारे नदी के दूसरी ओर पहुंचकर सबसे पहले स्कूली बच्चों को सुरक्षित निकाला। इसके बाद अन्य फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया गया।
एसडीआरएफ के अनुसार, कुल 21 स्कूली बच्चों, 11 पुरुष और 2 महिलाएं सुरक्षित नदी पार लाए गए। इससे पहले टीम ने कुंडा क्षेत्र में फंसे एक अन्य व्यक्ति को भी राफ्ट की मदद से निकालकर जिला पुलिस के हवाले किया।
एसडीआरएफ की तत्परता और सटीक ऑपरेशन से बड़ी आपदा टल गई, और सभी लोग सुरक्षित बचाए गए।