Breaking News
Trending

नैनीताल–बेतालघाट बवाल पर धामी सख्त, 15 दिन में रिपोर्ट तलब

सभी दर्ज FIR की जांच सीबीसीआईडी करेगी

देहरादून/ भराड़ीसैंण, 19 अगस्त : नैनीताल और बेतालघाट में चुनावी हिंसा और फायरिंग की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं आयुक्त को आदेश दिए हैं कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय मजिस्ट्रियल जांच की जाए और पंद्रह दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाए।

घटनाओं के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। बेतालघाट थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है, वहीं भवाली के सर्किल ऑफिसर और नैनीताल के तल्लीताल थानाध्यक्ष का तबादला कर दिया गया है। इतना ही नहीं, मामले में दर्ज सभी FIRs को अब क्राइम ब्रांच–CID के हवाले कर दिया गया है ताकि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके।

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दौरान 14 अगस्त को बेतालघाट और आसपास के इलाकों में जबरदस्त बवाल, गोलीबारी और अभद्र घटनाएँ सामने आई थीं। इस पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी कड़ा रुख दिखाते हुए पुलिस प्रशासन को फटकार लगाई थी। अदालत ने साफ कहा कि नैनीताल जैसा संवेदनशील जिला जहां पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं, वहाँ ऐसी घटनाएँ जनता के भरोसे को हिला देती हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा सत्र के बीच कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था पर किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button