हरिद्वार
हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। एक सनकी प्रेमी ने सरेराह अपनी प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से न केवल सिडकुल क्षेत्र में हड़कंप मच गया, बल्कि आम जनमानस में भी डर का माहौल बना हुआ है।
4 साल पुराना प्रेम प्रसंग, हाल में थी अनबन
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतका के बीच पिछले करीब चार वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। लेकिन हाल के कुछ महीनों में दोनों के बीच अनबन होने लगी थी और बातचीत पूरी तरह बंद हो गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतका की नजदीकियां किसी अन्य युवक से बढ़ गई थीं, जिससे आरोपी युवक मानसिक रूप से बुरी तरह परेशान था।
सरेराह वारदात, राहगीर भी दहशत में
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने पहले से योजना बनाकर युवती पर उस समय हमला किया, जब वह काम पर जा रही थी। राह चलते ही उसने धारदार चाकू से युवती का गला रेत दिया। आसपास मौजूद लोगों ने जब तक कुछ समझा, आरोपी युवती को मौत के घाट उतार चुका था। मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर था और वारदात के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से वह ज्यादा दूर नहीं जा सका। फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।
मृतका की पहचान हंसिका यादव के रूप में
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान हंसिका यादव पुत्री श्री ओमप्रकाश यादव निवासी नवोदय नगर, बिजनौर के रूप में हुई है। युवती सिडकुल की एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी और रोज की तरह सोमवार सुबह भी ड्यूटी के लिए निकली थी।
आला अधिकारी मौके पर, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी एंगल से जांच कर रही है — प्रेम प्रसंग, मानसिक स्थिति और पूर्व नियोजित हत्या के पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस सनसनीखेज वारदात के बाद सिडकुल क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदात पर गहरा रोष जताते हुए पुलिस गश्त और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।