
देहरादून। गैरसैंण के भराड़ीसैंण में मंगलवार से उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सत्र को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंत्री और विधायक गैरसैंण पहुंचने शुरू हो गए हैं।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भराड़ीसैंण पहुंचे। इससे पूर्व रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी भी गैरसैंण पहुंच गई थीं। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा परिसर को कीट-पतंगों से मुक्त करने के लिए सोमवार को फॉगिंग भी कराई गई।
सत्र के दौरान राज्य के कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। सरकार और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी रणनीति के साथ सदन में उतरेंगे।