पहाड़ी राज्यों में विकसित हों अर्ली वार्निंग सिस्टम
टिहरी लोकसभा सांसद ने केंद्र सरकार से मांगा विशेष आर्थिक पैकेज

टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने उत्तरकाशी के धराली-हर्षिल सहित हालिया आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान करने की मांग उठाई है। सोमवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत उन्होंने यह मुद्दा रखते हुए कहा कि आपदा से उत्तराखंड को भारी जन-धन की हानि हुई है।
सांसद शाह ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों को प्रचलित राष्ट्रीय आपदा राहत मानकों से अतिरिक्त सहायता राशि दी जाए, ताकि जिन लोगों ने अपने घर, परिवार, दुकान, होटल एवं प्रतिष्ठान खो दिए हैं, उन्हें पुनः जीवनयापन में सहयोग मिल सके।
उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिया। समय पर रेस्क्यू, उपचार, भोजन व परिवहन व्यवस्था से कई लोगों की जान बचाई जा सकी। लेकिन आपदा के व्यापक आर्थिक प्रभाव से उबरने के लिए विशेष पैकेज आवश्यक है।
सांसद शाह ने सुझाव दिया कि उत्तराखंड समेत सभी पहाड़ी राज्यों में नई तकनीक के साथ अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी भी प्राकृतिक आपदा से समय रहते निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही राहत और पुनर्वास पैकेज की घोषणा कर चुके हैं तथा राज्य सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। अब केंद्र सरकार की ओर से विशेष आर्थिक पैकेज मिलने से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती और प्रभावितों को पुनः रोजगार व जीवनयापन का आधार मिलेगा।
सांसद की इस मांग से आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों में नई उम्मीद जगी है।