उत्तराखंड
Trending

गीता भवन में जन्माष्टमी पर हुआ “रुक्मिणी मंगल” नाटक का भव्य मंचन

देहरादून। श्री सनातन धर्म सभा, गीता भवन के सौजन्य से जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर शनिवार देर रात मेघदूत नाट्य संस्था द्वारा “रुक्मिणी मंगल” नाटक का भव्य मंचन किया गया। संस्था के संस्थापक व रंगकर्मी एस.पी. ममगाईं द्वारा लिखित एवं निर्देशित इस नाटक ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।

नाटक में रुक्मिणी और श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग के साथ ही श्री बदरीनाथ धाम में घंटाकर्ण की तपस्या तथा प्रद्युम्न जन्म की कथा को मंचित किया गया। पुराणों व राधेश्याम जी के खंडकाव्य से प्रेरित इस प्रस्तुति में भगवान कृष्ण (अनिल दत्त शर्मा) और रुक्मिणी (मिताली पुनेठा) की जोड़ी ने विशेष आकर्षण बटोरा। भगवान शिव की भूमिका विजय डबराल ने निभाई, जबकि पार्वती की भूमिका जाह्नवी पांडे ने जीवंत की।

घंटाकर्ण की दमदार भूमिका नंदकिशोर त्रिपाठी ने अदा की। मंचन में अर्चना भंडारी, गिरीविजय ढौंढियाल, गोविंद थपलियाल, मनीष गुसाईं, राजेश भारद्वाज, रश्मि जैना, पूनम राणा, सपना गुलाटी, इंदु रावत सहित अनेक कलाकारों ने अपने अभिनय और नृत्य से समां बांध दिया। आलोक मलासी के संगीत और मोहित कुमार के संगीत संयोजन ने प्रस्तुति को और प्रभावशाली बना दिया।

 

इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी, राजपुर रोड विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर समेत अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष राकेश ओबेरॉय, महामंत्री विपिन नागलिया व गुलशन खुराना ने अतिथियों का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button