
रुड़की, 17 अगस्त: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक नाबालिग प्रेम प्रसंग ने खौफनाक मोड़ ले लिया। पुलिस ने एक 17 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हत्या के पीछे उसी की नाबालिग प्रेमिका और उसके नए दोस्त की गहरी साजिश सामने आई है। मामला उस समय खुला जब 13 अगस्त को मृतक के पिता ने गंगनहर कोतवाली में बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 10 अगस्त की रात करीब आठ बजे बाइक से घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद था। पुलिस ने गुमशुदगी की तफ्तीश शुरू की तो पूरा हत्याकांड सामने आ गया।
जांच में सामने आया कि मृतक युवक का प्रेम प्रसंग रुड़की की एक किशोरी से था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन नाबालिग होने के कारण परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। इसके बाद युवक ने दूरी बनानी शुरू कर दी, हालांकि दोनों के बीच पहले शारीरिक संबंध हो चुके थे। इसी दौरान किशोरी की दोस्ती गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा उर्फ़ सुखविंदर से हो गई। जब राजा को उसके और युवक के संबंधों का पता चला तो उसने युवक को धमकी दी कि वह लड़की से दूर हो जाए। इसके बाद दोनों ने युवक को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।
हत्या की योजना के मुताबिक 10 अगस्त को किशोरी ने युवक को फोन कर मोदीनगर बुलाया और कहा कि उसे मौसी के घर छोड़ दे। युवक बाइक से मोदीनगर पहुंचा तो वहां राजा और उसके दो साथी पहले से मौजूद थे। उन्होंने खुद को मौसी का पड़ोसी बताकर युवक को मेरठ के पास छोटा हरिद्वार नहर पटरी तक पहुंचाया। वहां रात करीब एक बजे आरोपियों ने युवक का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक दिया। इसके बाद वे बाइक लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने जब किशोरी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी सच्चाई बता दी। 15 अगस्त को उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया और शव को धौलाना थाना क्षेत्र (हापुड़, यूपी) से बरामद किया। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं किशोरी और मोहसीन को हिरासत में लिया गया है।
मुख्य आरोपी राजा शर्मा अभी फरार है। जानकारी मिली है कि वह मुंबई गया हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के निर्देशन में उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन और वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय शाह के नेतृत्व में टीम लगातार दबिश दे रही है।