रेड अलर्ट के चलते 13 को भी बंद रहेंगे स्कूल
अगले तीन दिन बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज

देहरादून : बुधवार को देहरादून जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने देर रात आदेश जारी किया है।
उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक मौसम का मिज़ाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए देहरादून और नैनीताल समेत आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मंगलवार को सहस्रधारा में 185.0 मिमी, मालदेवता में 182.0 मिमी और हाथीबड़कला में 163.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई। लगातार बारिश से मलबा आने के कारण सड़कें बाधित हैं और नदियां उफान पर हैं। रुद्रप्रयाग प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा तीन दिनों के लिए रोक दी है। हालात को देखते हुए चमोली में 13 और 14 अगस्त, जबकि देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी में 13 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे।
मौसम विभाग के राज्य में अलर्ट को देखते हुए बदरीनाथ धाम , केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर भी अगले तीन दिनों तक रोक लगा दी है।