ट्रेन की चपेट में आई महिला, गंभीर घायल
ऋषिकेश की रहने वाली महिला को एम्स में किया गया भर्ती

ऋषिकेश, 12 अगस्त : मंगलवार देर शाम हाट बाजार के सामने रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। शाम करीब 6:50 बजे एक महिला ऋषिकेश से आने वाली ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय निवासी की सूचना पर एसआई अश्वनी बलूनी मय फोर्स मौके पर पहुंचे, जहां एक महिला रेलवे ट्रैक के पास चित अवस्था में पड़ी हुई मिली। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद थी। भीड़ में महिला का बेटा आलोक बसियाल (18 वर्ष) भी मौजूद था। स्थानीय लोगों व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला की पहचान प्रभादेवी बसियाल (36 वर्ष) पत्नी विनोद बसियाल, निवासी गली नंबर 2, भल्ला फार्म, श्यामपुर, ऋषिकेश के रूप में हुई।
निरीक्षण में महिला के सिर के दाहिनी ओर गंभीर चोट, माथे के दाहिनी तरफ गहरा घाव और दाहिने हाथ की कलाई के पास हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से महिला को 108 एंबुलेंस के जरिए परिजन और चीता कर्मियों के साथ एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
ढालवाला में खाई में मिले शव की पहचान, रक्षाबंधन से लापता था व्यक्ति
वहीं दूसरी ओर, सोमवार को जंगल में खाई में मिले अज्ञात शव की पहचान उसके परिजनों ने कर ली है। मृतक की पहचान दिनेश प्रसाद (47 वर्ष) निवासी ढालवाला के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, दिनेश प्रसाद रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त की शाम घर से निकले थे और इसके बाद लौटकर नहीं आए। वह शराब पीने के आदी थे। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।