देहरादून में भारी बारिश से उफनाया नाला, दो बच्चे बहे, एक को बचाया
शहर के तमाम इलाकों में सड़कें बनी तालाब

डांडा लखौड़ क्षेत्र में पुल बहा
देहरादून, 10 अगस्त : देहरादून में लगातार हो रही बारिश ने शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से कई जगह सड़कों पर जलभराव हो गया। डांडा लखौड़ क्षेत्र में पुल बह गया।
रविवार को भारी बारिश से 2 साल से क्षतिग्रस्त डांडा लखौड़ पुल पूरी तरह टूट गया। इसके टूट जाने से मॉल देवता जाने वाला शॉर्ट कट रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। वहीं मूसलाधार बारिश के चलते नाले का जलस्तर बढ़ गया। उसी दौरान वहां पर कूड़ा बीन रहे दो बच्चे पैर फिसलने से उसमें गिर गए और तेज बहाव में बहने लगे।10 वर्षीय आहिल (पुत्र साहिद, निवासी सपेरा बस्ती) को उफनते नाले से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसे तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
हालांकि, इस घटना में बहे दूसरे बच्चे, 12 वर्षीय सलमान (पुत्र टिंकू अंसारी, निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार), को बचाने के प्रयास सफल नहीं हो पाए। पुलिस टीम ने उसकी लगातार तलाश जारी रखी और आखिरकार उसका शव दून यूनिवर्सिटी रोड, मोथरोवाला (थाना नेहरू कॉलोनी) से बरामद किया गया।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सिनयारी ग्राम पंचायत में पीएमजीएसवाई की सड़क जगह-जगह तालाब में तब्दील हो गई है। खुलेत-क्यारा मोटर मार्ग पर पानी भरने से ग्रामीणों और बच्चों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि सड़क खराब है और नालियां न बनने के कारण हर साल बरसात में बिगड़ जाती है।
शहर में लाडपुर, रिंग रोड, नेहरू ग्राम, जोगीवाला, दून अस्पताल चौक, प्रिंस चौक, कचहरी रोड और रेलवे स्टेशन के पास जलभराव से यातायात बाधित रहा।
मेयर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर जलभराव की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। निगम ने इसके लिए मोबाइल नंबर 919286459167 और 919286477117 जारी किए हैं।
लगातार बारिश से स्थिति गंभीर बनी हुई है और हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है।