अपराध
Trending

देहरादून के रेस्टोरेंट में फायरिंग

राजपुर रोड पर देर रात कहासुनी से शुरू हुआ मामला , आरोपी की हुई पहचान

 

देहरादून, 9 अगस्त:  देहरादून के राजपुर क्षेत्र में स्थित एक बार-रेस्टोरेंट में बीती रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट के बाद मामला बाहर तक पहुंचा और एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से अनारवाला निवासी संभव गुरुंग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गले के ऊपर हिस्से में गोली लगी है। घटना के बाद उन्हें एंबुलेंस से मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

दो युवकों और एक युवती से हुआ विवाद, मौके पर जुट गए 10-12 साथी

पुलिस के अनुसार, संभव गुरुंग अपने कुछ साथियों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। वहीं, दूसरे पक्ष के दो युवकों और एक युवती से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। मामला यहीं नहीं थमा, दोनों पक्ष बाहर आ गए, जहां घायल पक्ष के 10-12 साथी भी मौके पर इकट्ठा हो गए। इसी दौरान आरोपी युवक ने डराने के इरादे से हवा में फायर किया, लेकिन एक गोली संभव को जा लगी।

फायरिंग के बाद आरोपी युवक अपनी महिला मित्र के साथ फरार

गोली चलने के बाद आरोपी युवक अपनी महिला मित्र और एक अन्य साथी के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान हो चुकी है। वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और फिलहाल देहरादून में पढ़ाई कर रहा है।

मुकदमा दर्ज , आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश दे रही टीमें

संभव गुरुंग के परिजनों द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पुलिस ने धारा 109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। घटना स्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई। पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

Related Articles

Back to top button