Breaking News
Trending

हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर पहाड़ का मलबा गिरा, ट्रेन संचालन ठप

काली मंदिर के पास अचानक भूस्खलन से हरिद्वार देहरादून रेल मार्ग हुआ बाधित

 

हरिद्वार, 5 अगस्त : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब मुसीबत बनकर टूट रही है। पहाड़ी जिलों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बीच अब मैदानी इलाकों में भी इसका असर दिखने लगा है। हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां काली मंदिर के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर अचानक पहाड़ का मलबा गिर गया। इसके चलते रेलवे लाइन पूरी तरह बाधित हो गई और ट्रेनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया और प्रशासन के अधिकारी व रेलवे इंजीनियरों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई ट्रेन ट्रैक पर नहीं थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। रेलवे ने सतर्कता बरतते हुए हरिदास देहरादून मार्ग पर ट्रेनों का संचालन तत्काल रोक दी है।

कई ट्रेनों का समय बदला, कुछ रद्द

रेलवे सूत्रों के अनुसार, जब तक ट्रैक पूरी तरह से साफ और सुरक्षित नहीं हो जाता, ट्रेन संचालन शुरू नहीं किया जाएगा। इस वजह से कई ट्रेनों को या तो कैंसल किया गया है या उनके समय में बदलाव किया गया है।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ से गिरते मलबे की भयावहता साफ दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया है और मौके पर जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का कार्य जारी है।

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों और नदी-नालों के किनारे न जाएं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और SDRF व स्थानीय पुलिस की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।

 

Related Articles

Back to top button