उत्तराखंड

भारी बारिश का अलर्ट, कल स्कूलों की छुट्टी

देहरादून : मानसून ने उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक तबाही मचा रखी है। कहीं बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, तो कहीं भूस्खलन और सड़कें बहने जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेशभर में आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश के कारण जलभराव, यातायात में बाधा और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए 10 जुलाई 2025, बुधवार को जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

प्रशासन ने अभिभावकों और शिक्षण संस्थानों से अपील की है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए एहतियात बरतें और बच्चों को घरों में ही सुरक्षित रखें। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भी भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते राहत और बचाव टीमें भी सतर्क मोड में रखी गई हैं।

 

Related Articles

Back to top button