उत्तराखंडधर्म

रथ पर सवार होकर आए श्री कृष्ण और रुक्मिणी को ले गए साथ

श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन आचार्य श्याम सुंदर गौतम ने सुनाया रुक्मिणी-श्री कृष्ण विवाह प्रसंग

देहरादून,  9 जुलाई : प्रेमनगर क्षेत्र के केहरी गांव में “कान्हा की गोपियां संकीर्तन मंडल” के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन चल रहा है। आचार्य श्याम सुंदर गौतम महाराज के श्रीमुख से हो रही इस सात दिवसीय कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हो रहे हैं और भक्ति रस का आनंद ले रहे हैं।

बुधवार, 9 जुलाई को कथा का छठा दिन था, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी जी के विवाह का भावपूर्ण प्रसंग प्रस्तुत किया गया। आचार्य श्री ने वर्णन किया कि किस प्रकार विदर्भ की राजकुमारी रुक्मिणी ने श्रीकृष्ण को पत्र लिखकर उनसे प्रार्थना की कि वे आकर उनका हरण कर लें, क्योंकि उनका भाई रुक्मी उनका विवाह शिशुपाल से कराना चाहता था।

कथा में जब यह वर्णन आया कि श्रीकृष्ण रथ पर सवार होकर रुक्मिणी को मंदिर से अपने साथ ले गए और रुक्मी सहित कई राजाओं से युद्ध करते हुए द्वारका ले आए, तो पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा। यह दृश्य भाव, भक्ति और रोमांच से भर देने वाला था।

इस भव्य आयोजन के यजमान श्री जोगिंदर बब्बर, नितिन बब्बर, अंजु बब्बर तथा समस्त बब्बर परिवार ने श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत किया। कथा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जहां प्रतिदिन संकीर्तन, भजन, और प्रसाद वितरण के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया है।

केहरी गांव और आस-पास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस कथा में सम्मिलित हो रहे हैं। गुरुवार को हवन यज्ञ के साथ ही पूर्णाहुति होगी तथा विशाल भंडारे के साथ ही कथा का समापन होगा।

 

 

Related Articles

Back to top button