पति की हत्या का सनसनीखेज खुलासा
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी साजिश, शराब में ज़हर मिलाकर नदी में डुबोया
Dehradun | July 9, 2025
देहरादून: डोईवाला थाना क्षेत्र में एक युवक की रहस्यमय मौत का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया।
डोईवाला की उज्जवल कॉलोनी निवासी हेमलता ने 1 जुलाई को अपने पति नरेंद्र सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति 28 जून को घर से बिना बताए कहीं चला गया है और काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया।
इसी बीच, उसी दिन गूलर घाटी नदी में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त गुमशुदा नरेंद्र सिंह के रूप में की। मौत संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और घटनास्थल के CCTV फुटेज खंगाले। जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी हेमलता का पड़ोसी गुफरान पुत्र इस्लाम (निवासी नकरौंदा, डोईवाला) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक नरेंद्र सिंह को लग चुकी थी। आए दिन इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़े भी होते थे।
पूछताछ में गुफरान ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने हेमलता के साथ मिलकर नरेंद्र की हत्या की योजना बनाई थी।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
28 जून को गुफरान ने नरेंद्र को गूलर घाटी नदी किनारे शराब पीने के बहाने बुलाया। उसने नरेंद्र की शराब में चूहे मारने की दवा मिलाकर पिला दी। जब नरेंद्र नशे की हालत में बेसुध हो गया, तो गुफरान ने उसका सिर पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया।
इसके बाद दोनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए 3 दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
गहन जांच और सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुफरान और हेमलता को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को डोईवाला थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 186/25 धारा 103(1)/238/61(2) बीएनएस के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. हेमलता पत्नी स्व. नरेंद्र सिंह, निवासी उज्जवल कॉलोनी, गूलर घाटी रोड, बालावाला, देहरादून, उम्र 35 वर्ष
2. गुफरान पुत्र इस्लाम, निवासी नकरौंदा, थाना डोईवाला, देहरादून