फ्लाइट में पावर बैंक बैन, Emirates ने लागू किए नए नियम
1 अक्टूबर 2025 से उड़ान के दौरान पावर बैंक का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित

केवल एक पावर बैंक (<100Wh) साथ ले जाने की अनुमति, चार्जिंग पूरी तरह बैन।
दुबई। Emirates एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान के दौरान पावर बैंक के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है। नई नीति के तहत 1 अक्टूबर 2025 से किसी भी यात्री को फ्लाइट में पावर बैंक का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। यात्री केवल एक पावर बैंक साथ ले जा सकेंगे, जिसकी क्षमता 100 वाट-घंटे (Wh) से कम होनी चाहिए।
एयरलाइन ने साफ किया है कि पावर बैंक को उड़ान के दौरान न तो डिवाइस चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा और न ही उसे खुद चार्ज किया जा सकेगा। पावर बैंक को हमेशा यात्री की सीट की जेब या सीट के नीचे रखना अनिवार्य होगा, ताकि किसी आपात स्थिति में केबिन क्रू तुरंत कार्रवाई कर सके। ओवरहेड बिन या चेक-इन बैगेज में पावर बैंक रखना पूरी तरह मना है।
Emirates का कहना है कि यह बदलाव लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ी आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए किया गया है। दुनिया भर में कई एयरलाइंस—जैसे South Korean, EVA Air, Singapore Airlines, AirAsia और China Airlines—पहले ही ऐसी नीतियां लागू कर चुकी हैं।
दक्षिण कोरिया, जापान और चीन समेत कई देशों में पहले से लागू है पाबंदी
दक्षिण कोरिया ने 1 मार्च 2025 से ही ओवरहेड बिन में पावर बैंक रखने और उड़ान के दौरान चार्ज करने पर रोक लगा दी है। जापान में 8 जुलाई 2025 से इसे हमेशा नजर में रखना अनिवार्य है और ओवरहेड स्टोरेज में रखना मना है। चीन में 29 जून 2025 से बिना ‘3C’ सुरक्षा प्रमाणन वाले पावर बैंक को फ्लाइट में ले जाना प्रतिबंधित है। EVA Air और कई अन्य एशियाई एयरलाइंस भी पहले से ही उड़ानों में पावर बैंक उपयोग पर रोक लगा चुकी हैं।