खेल
Trending

नेशनल जिम्नास्टिक में उत्तराखंड का जलवा , ट्रैम्पोलिन सीनियर में बना चैंपियन

एक्रोबेटिक्स में भी दमदार प्रदर्शन, कई स्वर्ण और कांस्य पदकों के साथ बढ़ाया मान देहरादून, 10 अगस्त 2025। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स

देहरादून , 10 अगस्त :महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के भागीरथी हॉल में 7 से 10 अगस्त तक आयोजित नेशनल जिम्नास्टिक चैंपि यनशिप 2025 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। 16 राज्यों के 700 से अधिक जिम्नास्ट्स के बीच दमदार मुकाबले में उत्तराखंड ने ट्रैम्पोलिन सीनियर वर्ग में पहला स्थान अपने नाम कर राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

व्यक्तिगत स्पर्धा में अभिजीत ने स्वर्ण पदक और उदित चौहान ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया। इन सफलताओं ने टीम को ट्रैम्पोलिन सीनियर टीम इवेंट में शीर्ष पर पहुंचा दिया।

एक्रोबेटिक्स में भी उत्तराखंड ने झंडे गाड़े। मेन-पेयर डायनेमिक जिम्नास्टिक में स्वर्ण और कंबाइंड मेन-पेयर इवेंट में कांस्य पदक जीतकर राज्य ने साबित किया कि जिम्नास्टिक की दुनिया में उसका दबदबा है।

जूनियर वर्ग में भले ही पश्चिम बंगाल ने पदक तालिका में पहला स्थान पाया, लेकिन सीनियर वर्ग में उत्तराखंड की विजय ने पूरे आयोजन में राज्य को चर्चा का केंद्र बना दिया।

समापन समारोह में जिम्नास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्ष श्रीमती रामकुमारी जी, उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता चौधरी, भाजपा प्रदेश संयोजक अभिषेक साही और आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और कहा कि उत्तराखंड के जिम्नास्टिक खिलाड़ी आने वाले समय में देश के लिए भी पदक जीतेंगे।

Related Articles

Back to top button