पंचायत चुनाव : किसके सिर सजेगा ताज, होगा फैसला आज
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में 34,151 प्रत्याशी मैदान में, 10,915 पदों पर मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू

तैनात हुए 15,024 कार्मिक, सुरक्षा में जुटेंगे 8,926 जवान
देहरादून, 31 जुलाई 2025 : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम और निर्णायक चरण आ गया है। 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना में तय होगा कि किसके सिर सजेगा ताज। प्रदेशभर में 10,915 पदों के लिए हुए मतदान में 34,151 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा चुके हैं, जिनका फैसला आज होगा।
मतगणना के लिए 15,024 कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8,926 पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की पारदर्शिता और शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों के 89 विकासखंडों में दो चरणों — 24 और 28 जुलाई को मतदान हुआ। इस दौरान 69.16% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 74.42% और पुरुषों की 64.23% रही।
मतगणना स्थलों पर प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। सभी मतगणना केंद्रों पर बैरिकेडिंग, प्रवेश नियंत्रण, CCTV निगरानी जैसे सभी इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं।
विजयी जुलूस पर सख्त रोक
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतगणना के बाद कोई विजयी जुलूस या रैली नहीं निकाली जा सकेगी। जिलों को भेजे पत्र में कहा गया है कि हर मतगणना केंद्र पर पुलिस क्षेत्राधिकारी या प्रभारी निरीक्षक स्तर के अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर जैसे ही परिणाम घोषित होंगे, उन्हें आयोग की वेबसाइट पर भी तत्काल प्रकाशित किया जाएगा।