ऋषिकेश में खतरे के निशान को पार कर गई गंगा, घाट जलमग्न
लगातार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

पहाड़ों पर लगातार बारिश से बिगड़ रहे हालात
ऋषिकेश, 6 अगस्त : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है। बुधवार दोपहर ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर 340.79 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 340.50 मीटर से 30 सेंटीमीटर ऊपर है। जलस्तर बढ़ने के कारण त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन घाट समेत कई घाट जलमग्न हो गए हैं।
नदी के आसपास बसे निचले इलाकों में खतरे की स्थिति बनी हुई है। पुलिस, जल पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और लगातार लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रही हैं। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को गंगा किनारे न जाने की सख्त सलाह दी गई है।
गंगा का जलस्तर (6 अगस्त, दोपहर 2 बजे)
वर्तमान जलस्तर – 340.79 मीटर
चेतावनी स्तर – 339.50 मीटर
खतरे का निशान – 340.50 मीटर
प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट पर रखा है। SDRF, पुलिस और नगर निगम की टीमें संवेदनशील इलाकों में निगरानी बनाए हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गंगा आरती और अन्य घाटीय गतिविधियों को सीमित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने स्थिति पर नजर रखते हुए राहत और बचाव के सभी जरूरी प्रबंध तेज़ कर दिए हैं।