उत्तराखंडतकनीकी
Trending

हेली सेवाओं की सुरक्षा पर मुख्य सचिव सख्त

जल्द स्थापित होंगे एटीसी व ऑटोमेटेड वेदर सिस्टम

देहरादून, 28 जुलाई। उत्तराखंड में हेली सेवाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में हेली सेवाओं की सुरक्षा और संचालन की समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने सहस्त्रधारा और सिरसी में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की शीघ्र स्थापना के निर्देश दिए और कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह तक यह कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में राज्य सरकार सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराएगी।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रत्येक हेलीपैड पर एक हेलीपैड-इन-चार्ज की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाए, जो शटल सेवाओं की समयबद्धता और संचालन के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हेलीपैड पर प्रशिक्षित मानव संसाधन लगाया जाए और संचालन के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि हर हेली सेवा के लिए उड़ान संख्या और टाइम टेबल तय किया जाए, जो यात्रियों के बोर्डिंग पास पर स्पष्ट रूप से अंकित हो। इसके साथ ही उन्होंने युकाडा को निर्देशित किया कि प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन में नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।

मौसम संबंधी जानकारी की सटीक उपलब्धता को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि चिन्हित हेलीपैड स्थलों पर ऑटोमेटेड वेदर ऑब्जर्वेशन सिस्टम (AWOS) और सीलोमीटर शीघ्र स्थापित किए जाएं। इन उपकरणों और मौसम अधिकारी की सैलरी का खर्च युकाडा वहन करेगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में सचिव शैलेश बगौली, सचिन कुर्वे सहित नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।


मुख्य बिंदु:

  • सहस्त्रधारा और सिरसी में जल्द स्थापित होगा एयर ट्रैफिक कंट्रोल
  • प्रत्येक हेलीपैड पर तैनात होंगे हेलीपैड-इन-चार्ज
  • SOP का पालन और शटल सेवा की समयबद्धता सुनिश्चित
  • मौसम जानकारी के लिए स्थापित होंगे AWOS और सीलोमीटर
  • बोर्डिंग पास पर अंकित होगी उड़ान संख्या और टाइम टेबल

Related Articles

Back to top button