उत्तराखंड

UGC NET : आकांक्षा ने कड़ी मेहनत और परिश्रम से देश भर में हासिल की 186वीं रैंक

ढालवाला की रहने वाली आकांक्षा की सफलता बनी प्रेरणा, नौकरी के साथ की ऑनलाइन तैयारी

ढालवाला (टिहरी गढ़वाल)। कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और समर्पण जब एक साथ चलते हैं तो सफलता कदम चूमती है। यही कर दिखाया है मुनिकीरेती ढालवाला निवासी आकांक्षा ने, जिन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा में 97.14 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए देशभर में 186वीं रैंक हासिल की है।

आकांक्षा वर्तमान में मॉडर्न इंस्टीट्यूट में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाने के साथ-साथ उन्होंने सीमित समय में ऑनलाइन माध्यम से नेट परीक्षा की तैयारी की और यह शानदार मुकाम हासिल किया। अब वह असिस्टेंट प्रोफेसर पद व पीएचडी के लिए योग्य घोषित हो चुकी हैं।

आकांक्षा के पिता उत्तराखंड परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त हैं और मां एक गृहणी हैं। अपनी सफलता का श्रेय आकांक्षा ने अपने माता-पिता व गुरुजनों को देते हुए कहा कि उनके सहयोग और आशीर्वाद से यह सपना साकार हो पाया।

इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, वहीं आकांक्षा ने उन युवाओं को भी प्रेरणा दी है जो सीमित संसाधनों में भी कुछ बड़ा करने का जज़्बा रखते हैं।

Related Articles

Back to top button