उत्तराखंडराजनीती

‘धामी मॉडल’ को अमित शाह की खुली शाबाशी!

पहाड़ चढ़ने जैसा काम, लेकिन धामी सरकार ने कर दिखाया" 🔹 नीतियों में पारदर्शिता, कार्य में तेजी और दृष्टि में दूरदर्शिता... ‘नए उत्तराखंड’ की नींव रखी: अमित शाह

उत्तराखंड में एक लाख करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने पर केंद्र सरकार का बड़ा सराहना संदेश

देहरादून,19 जुलाई : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उत्तराखंड सरकार के प्रयासों को देश के शीर्ष नेतृत्व से जबरदस्त सराहना मिली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुले मंच से ‘धामी मॉडल’ की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारना मामूली उपलब्धि नहीं, बल्कि सचमुच पहाड़ जैसी चुनौती को पार करने जैसा है।

निवेश उत्सव के अवसर पर अमित शाह ने कहा कि “धामी जी ने निवेश को केवल एमओयू तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे हकीकत में बदल दिया है।”उन्होंने जनता और निवेशकों के बीच यह भी साफ कहा कि पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना आसान नहीं होता, लेकिन धामी सरकार ने इस मिथक को तोड़ दिया है। उत्तराखंड सरकार की इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस नीति , निवेशकों के प्रति भरोसेमंद वातावरण और बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार को भी अमित शाह ने विशेष रूप से सराहा।

गृह मंत्री अमित शाह के वो बयान जो धामी सरकार के लिए बने केंद्र के भरोसे की मुहर 

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पूरी टीम को बधाई, क्योंकि उत्तराखंड में आज एक लाख करोड़ का निवेश धरातल पर उतर चुका है।”

“धामी जी ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच बेहतरीन संतुलन कायम किया है और रोजगार के स्थायित्व को मजबूत किया है।”

“पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना बहुत मुश्किल माना जाता है, लेकिन धामी जी ने सभी परिकल्पनाओं को तोड़कर यह कर दिखाया।”

मुख्य उपलब्धियां एक नजर में :

  • एक लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतरना बड़ी कामयाबी।
  • 81 हजार से ज्यादा नए रोजगार के अवसर सृजित हुए।
  • औद्योगिक विकास के साथ पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखा गया।
  •  नीतियों में पारदर्शिता, क्रियान्वयन में तेजी और भविष्यदर्शी सोच।

राजनीतिक संदेश भी साफ :

गृहमंत्री अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी को कभी ‘भाई’, तो कभी ‘लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री’ कहकर यह स्पष्ट कर दिया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की मौजूदा सरकार के हर विकास कार्य में पूरी मजबूती से साथ खड़ी है। अंत में यही कहा जा सकता है कि ‘पहाड़ जैसी चुनौती पर धामी की जीत, दिल्ली से मिली ऐतिहासिक शाबाशी’।

 

Related Articles

Back to top button