उत्तराखंड BJP चीफ में बदलाव की आहट, नए प्रदेश अध्यक्ष की जल्द हो सकती है घोषणा, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा को सौपी गई जिम्मेदारी… – NNSP

उत्तराखंड: उत्तराखंड भाजपा में आने वाले कुछ दिनों में नया बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय जनता पार्टी जल्द ही नए BJP प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है। पार्टी हाईकमान ने केंद्रीय मंत्री और सांसद हर्ष मल्होत्रा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तराखंड के कई बड़े और अनुभवी नेताओं के नाम पर अभी मंथन चल रहा है। वर्तमान समय में बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हैं
उत्तराखंड को मिला नया अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर व सांसद डॉक्टर के लक्ष्मण ने एक पत्र के जरिए बताया कि राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों और प्रदेश अध्यक्षों के निर्वाचन (Uttarakhand BJP Chief Election) के लिए राज्य चुनाव अधिकारियों की पिछली नियुक्ति के क्रम में राज्य चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
नेशनल रिटर्निंग ऑफिसर ने पत्र में कहा है कि तत्काल प्रभाव (Uttarakhand BJP Chief Election) से यह नियुक्ति लागू की गई है। सूत्रों से मिली जानकरी कि मान तो 30 जून को उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है।