Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्य

ब्लैकमेलिंग के आरोपी अमन श्वेडिया के खिलाफ दून पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज 

मातावाला बाग पर कब्जा करने का भी है आरोप

  1. भारतीय न्याय संहिता 2023 के अनुसार 299, 351(2), 352, 352 (2) संगीन धाराओं में हुआ मुकदमा

 

अमन स्वेडिया के खिलाफ श्री दरबार साहिब न्यायालय में कर चुका है 25 करोड़ की मानहानि का दावा

 

देहरादून। श्री दरबार साहिब द्वारा संचालित मातावाला बाग पर कब्जे की  कोशिश करने के आरोपी अमन स्वेडिया पर देहरादून पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात कोतवाली पुलिस ने अमर श्वेडिया पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की है। दून पुलिस ने अमन श्वेडिया के ठिकानों पर देर रात दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोप है कि मातावाला बाग में अवैध गतिविधियों पर रोक लगने से बौखलाये अमन स्वेडिया लगातार इस कोशिश में है कि किसी तरह से वह दोबारा मातावाला बाग अखाडे में कुश्ती व पहलवानी के नाम पर अवैध गतिविधियां चला सके।

माननीय न्यायालय के आदेश पर मातावाला बाग में बिना श्री दरबार साहिब के अनुमति पत्र (गेट पास) के रोक जारी है। माननीय न्यायालय ने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को बहुत गम्भीरता से लिया है।

काबिलेगौर है कि जिला प्रशासन, देहरादून पुलिस व श्री दरबार साहिब प्रबन्धन के बीच दो माह पूर्व हुई बैठक वार्ता में यह निर्णय लिया गया था कि श्री गुरु राम राय दरबार साहिब द्वारा संचालित मातावाला बाग स्थित अखाड़े और कुश्ती के लिए कोई अन्य जगह खोजी जाए। इसके लिए श्री दरबार साहिब ने मथुरावाला स्थित जगह नियत की। श्री दरबार साहिब प्रबंधन के अनुसार, पहलवानी का बहाना बनाकर अमन स्वेडिया अपनी मनमानी करना चाहता है। आरोप है कि श्री दरबार साहिब व उसके पदाधिकारियों को दबाव में लाने के लिए अमन स्वेडिया व उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर अनापशनाप दुश्प्रचार शुरू कर दिया। जिसको कि दून पुलिस ने बड़ी गम्भीरता से लेकर व जांच-पड़ताल करके अमन स्वेडिया के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता 2023 के अनुसार 299, 351(2), 352, 352 (2) संगीन धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) न0 0208 में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया है, जिसमें कभी भी अमन स्वेडिया की गिरफ्तारी हो सकती है और जेल भेजा जा सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून अजय सिंह ने कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। पुलिस कानून हाथ में लेने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। समाज में धार्मिक उन्माद व अशान्ति फैलाने की अनुमति किसी को भी नहीं है। जो व्यक्ति कानून तोड़ेगा उस पुर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। श्री दरबार साहिब प्रबन्धन ने देहरादून पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है। उधर श्री दरबार साहिब प्रबन्धन पूर्व में अमन स्वेडिया के खिलाफ माननीय न्यायालय में 25 करोड़ की मानहानि का दावा पहले ही दर्ज करवा चुका है। जिस पर कार्यवाही गतिमान है।  बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय। अर्थात् अगर आप गलत काम करते हैं, तो आपको गलत परिणाम ही मिलेंगे। जैसी करनी वैसी भरनी। अर्थात जैसा मनुष्य कर्म करेगा उसको वैसा ही फल मिलेगा। इस संबंध में अमर स्वेडिया का पक्ष नहीं मिल पाया है। उनका पक्ष आते ही प्रकाशित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button