करदाताओं को अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं
"देहरादून में टैक्सपेयर्स हब तैयार, 6 को राज्यपाल करेंगे शुभारंभ"

देहरादून, 5 अगस्त : आयकर विभाग देशभर में करदाताओं को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से सात शहरों में टैक्सपेयर्स हब (करदाता केंद्र) स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में देहरादून में यह केंद्र बनकर तैयार है, जिसका शुभारंभ 6 अगस्त को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह करेंगे।
इससे पहले जुलाई में चंडीगढ़ और गोरखपुर में ऐसे केंद्रों की शुरुआत हो चुकी है, जबकि अगले चरण में भागलपुर, कटक, झांसी, भीलवाड़ा, शिलांग और विशाखापत्तनम जैसे शहरों में भी यह सुविधा मिलेगी।
देहरादून के करदाता केंद्र में कर से जुड़ी जानकारी, शिकायत निवारण, कर योजना और अनुपालन से संबंधित मार्गदर्शन की आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। यहाँ एक सूचनात्मक कियोस्क, शिकायत समाधान कियोस्क, और शैक्षिक कियोस्क स्थापित किए गए हैं। साथ ही बच्चों के लिए इंटरैक्टिव कॉर्नर भी होगा, जहाँ खेल-खेल में वित्तीय शिक्षा दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, ब्रोशर स्टैंड और प्रचार सामग्री से लोगों को कर जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस पहल का मकसद छोटे और मझोले शहरों में करदाताओं को सशक्त बनाना और स्वैच्छिक अनुपालन को प्रोत्साहित करना है।
इस अभियान की टैगलाइन है— “प्रत्येक आयकर दाता, एक राष्ट्र निर्माता”, जो नागरिकों की भूमिका को आर्थिक विकास से जोड़ती है।