उत्तराखंड

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, कहा- आम जनता को मिलेगी राहत…. – NNSP

चमोली। उत्तराखंड की धामी सरकार लगातार जनहित के लिए काम कर रही है। पर्यटन और क्षेत्र के संस्कृति को संरक्षित करने के साथ-साथ तेजी से विकास कार्य भी कराए जा रहे है। इसी बीच चमोली में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाया है।

आम जनता को मिलेगी सुविधा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि चमोली जनपद में 4.93 करोड़ रुपये की लागत से बना उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन जनता को समर्पित किया है। इस नए कार्यालय के शुरू होने से स्थानीय लोगों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, परमिट जैसी सेवाएं अब अधिक सुविधाजनक और सुगम होंगी।

सीएम धामी ने बताया कि उप संभागीय परिवहन कार्यालय बनने से न केवल प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी बल्कि जनता के समय और संसाधनों की भी बचत होगी। प्रदेश की जनता के विकास के लिए काम करना हमारा एक मात्र उद्देश्य है।

Related Articles

Back to top button