उत्तराखंड
Trending

हादसा: दो सगी बहनों की मौत, कई घर और मवेशी बह गए

दैनिक जागरण देहरादून के पत्रकार शोभन सिंह गुसाईं की सास विमला देवी की मलबे में दबकर मौत

 

पाबौ। विकास खंड पाबौ के बुरांशी गांव में बुधवार सुबह हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी। भारी बारिश के बाद आए मलबे में दबकर दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घर और गोशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया गया की इस हादसे में मरने वाली एक महिला दैनिक जागरण देहरादून के पत्रकार शोभन सिंह गुसाईं की सास विमला देवी है।

गांव के निवासी वीरेंद्र खंकरियाल ने बताया कि आशा देवी और विमला देवी, दोनों सगी बहनें, बुधवार सुबह करीब सात बजे गोशाला से लौटकर चाय पी रही थीं। इसी दौरान किचन के पीछे से भारी मलबा आ गया, जिससे दीवार ढह गई और दोनों बहनें मलबे में दब गईं। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण सफलता नहीं मिल पाई। दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों ने दोनों के शव मलबे से निकाले।

आपदा में  विमल देवी पत्नी स्व जसवंत सिंह का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उनके परिवार ने किसी तरह जान बचाई। वहीं, अमर सिंह की गोशाला बह जाने से उनकी दो गाय, दो बैल, एक बछड़ा और चार बकरियां भी बह गईं।

भारी बारिश से कलगड़ी गाड़ उफान पर आने से कलगड़ी पुल भी बह गया है। इसके चलते पौड़ी और पाबौ क्षेत्र का थलीसैंण, पैठाणी और तिरपालीसैंण क्षेत्रों से संपर्क पूरी तरह कट गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आपदा की स्थिति और संपर्क मार्ग बाधित होने के कारण प्रशासनिक टीम मौके पर समय पर नहीं पहुंच पाई।

Related Articles

Back to top button