
Dehatadun
देश में 15 अगस्त 2025 से लागू हो रही 3000 रुपये की वार्षिक FASTag पास योजना ने लाखों निजी वाहन चालकों के लिए राहत भरा संकेत दिया था, लेकिन हाल ही में स्पष्ट हुआ है कि यह पास केवल NHAI और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर सक्रिय होगा। राज्य सरकार/प्राइवेट ऑपरेटरों द्वारा संचालित 650 से अधिक टोल प्लाज़ा पर यह पास मान्य नहीं होगा ।
—
कौन-कौन से टोल इसमें शामिल नहीं हैं?
राज्य सरकार या निजी कंपनियों द्वारा संचालित टोल बूथ वार्षिक पास को स्वीकार नहीं करेंगे ।
उदाहरण के तौर पर यूपी सरकार के यमुना एक्सप्रेसवे या मेरठ–मुजफ्फरनगर रोड जैसे क्षेत्रीय रास्ते।
कुल मिलाकर देश में 650+ ऐसे प्लाज़ा हैं जहाँ पर यह सुविधा लागू नहीं होगी ।
यहाँ चलेगा:
NHAI के मैनेज किए टोल प्लाज़ा — लगभग 1057 बूथों की सूची है, जो पूरे-देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे को कवर करती है ।
कवर नहीं होंगे
स्टेट/प्राइवेट टोल प्लाज़ा — जैसे यूपी, महाराष्ट्र आदि राज्यों के कुछ स्टेट हाईवे टोलों पर पास मान्य नहीं होगा ।
क्या करें वाहन चालक
1. यात्रा रूट चेक करें – मोबाइल ऐप या NHAI वेबसाइट पर यह पता करें कि आपके मार्ग में कितने टोल NHAI के हैं और कितने स्टेट/प्राइवेट।
2. FASTag बैलेंस बनाए रखिये – निष्क्रिय टोल पर पार होने पर सामान्य टोल शुल्क कटेगा।
3. 200 ट्रिप या 1 वर्ष पूरा होने की जानकारी रखें – इनमें से जो भी पहले हो जाएगा, उसके बाद पास एक्सपायर हो जाएगा ।
हालांकि FASTag पास 3000 रुपये में 200 तक फ्री ट्रिप का लाभ देता है, लेकिन यदि आपके नियमित रूट में स्टेट या प्राइवेट टोल शामिल हैं, तो आपको वहां अतिरिक्त फी चुकानी पड़ सकती है। इसलिए, यात्रा शुरू करने से पहले यात्रा मार्ग की पूर्ण जानकारी और जरूरी बैलेंस रिचार्ज करवा लेना हितकर होगा।