उत्तराखंड

मतदान दलों को समय पर सुरक्षित रूप से मतदेय स्थलों तक पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता : DM

जिलाधिकारी संदीप तिवाड़ी ने पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक ली
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने वीसी के माध्यम से जिलाधिकारी वीसी कक्ष में बैठक ली। इस दौरान सभी उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों तथा निर्वाचन में तैनात रिटर्निंग ऑफिसरों एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान दलों को समय पर सुरक्षित रूप से मतदेय स्थलों तक पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए वर्षा से प्रभावित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण समयबद्ध ढंग से किया जाए और सभी अधिकारी वैकल्पिक मार्गों की जानकारी अपने पास रखें ताकि किसी मार्ग के बाधित होने की स्थिति में तत्काल वैकल्पिक रूट का उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी मार्गों की जानकारी संबंधित पटवारियों के माध्यम से नियमित रूप से लेते रहें और आवश्यकतानुसार भौतिक निरीक्षण भी करें।
जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति में सड़कों की मरम्मत एवं सफाई के लिए लगाए गए जेसीबी वाहनों को डीजल की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाए। साथ ही एआरटीओ को मतदान दलों के आवागमन हेतु आवश्यक वाहनों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पीएमजीएसवाई और पीडब्लूडी के अधिकारियों को मार्गों की मरम्मत, सफाई तथा वैकल्पिक रास्तों को चालू रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसे व्यवस्थित, सुरक्षित और समयबद्ध रूप से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता और समन्वय के साथ करें, ताकि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह सफल हो।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी के साथ वीसी के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहें।

Related Articles

Back to top button