देशमध्यप्रदेशराज्यव्यापार

राज्य के एमएसएमई इकोसिस्टम को गति देने के लिए वॉलमार्ट वृद्धि ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ किया गठजोड़

नई दिल्ली : वॉलमार्ट वृद्धि ने अपने प्रोग्राम पार्टनर आइडियाज टु इम्पैक्ट फाउंडेशन के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू्) पर हस्ताक्षर किया है। रतलाम, मध्य प्रदेश में 27 जून को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राइज) कॉन्क्लेव के दौरान एमओयू को औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई।
इस समझौते के तहत अगले तीन साल तक इच्छुक एवं चुनिंदा एमएसएमई को वॉलमार्ट वृद्धि के माध्यम से निशुल्क ट्रेनिंग सपोर्ट प्रदान करते हुए राज्य के एमएसएमई इकोसिस्टम को मजबूत किया जाएगा। इस प्रोग्राम की प्रमुख पहल में स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग, सेमिनार और वर्कशॉप शामिल हैं, जिनकी मदद से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए एमएसएमई का कौशल विकास किया जाएगा, ग्राहकों तक उनकी पहुंच बढ़ाई जाएगी और ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों रिटेल चैनल्स पर बाजार तक पहुंच को सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार प्रोग्राम से जुड़े एमएसएमई को उनकी योग्यता के अनुरूप उपलब्ध सरकारी योजनाओं के माध्यम से सहयोग प्रदान करेगी।
वॉलमार्ट इंटरनेशनल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ सप्लायर डेवलपमेंट, सोर्सिंग जेसन फ्रेमस्टैड ने कहा, ‘भारत का एमएसएमई सेक्टर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के मुहाने पर खड़ा है और इसी से यह तय होगा कि यह सेक्टर कैसे विकास करेगा, इनोवेट करेगा और ग्लोबल मार्केट से कनेक्ट करेगा। मध्य प्रदेश सरकार के साथ हमारी साझेदारी एमएसएमई को डिजिटल रूप से तैयार होने, प्रतिस्पर्धी बनने और दुनियाभर में अपनी पहुंच को बढ़ाने में सक्षम बनाने के विजन को रेखांकित करती है।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, ‘एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और समावेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह साझेदारी मध्य प्रदेश में छोटे कारोबारियों को डिजिटल होने, विस्तार करने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में ज्यादा प्रभावी तरीके से प्रतिस्पर्धी बनने में सक्षम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है।

Related Articles

Back to top button