उत्तराखंडखेल
Trending

तुलाज़ इंस्टीट्यूट बना फुटबॉल चैम्पियन, टीएचडीसी टिहरी उपविजेता

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय इंटरकॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न

देहरादून। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय इंटरकॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन डॉ. जी.जी. गर्ग स्टेडियम, तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून में किया गया। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 10 टीमों ने भाग लिया।

रोमांचक फाइनल मुकाबले में तुलाज़ की जीत

दो दिवसीय इस रोमांचक टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल और अनुशासन का परिचय दिया। फाइनल में तुलाज़ इंस्टीट्यूट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीएचडीसी, टिहरी को 2-0 से पराजित कर VMSB UTU चैम्पियनशिप अपने नाम की।

टॉप स्कोरर ग्यामर नेरा, बेस्ट गोलकीपर प्रणव

तुलाज़ के खिलाड़ी Gyamer Nera ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल दागते हुए “टॉप स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब जीता, जबकि Pranav को शानदार प्रदर्शन के लिए “बेस्ट गोलकीपर” घोषित किया गया।

कार्यक्रम में तुलाज़ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ. विजय उपाध्याय, एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. निशांत सक्सेना उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन तुलाज़ स्पोर्ट्स क्लब “Victory” के हेड श्री दीपक बहुगुणा और स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री दिनेश नेगी के नेतृत्व में हुआ।

कार्यक्रम में छात्र समन्वयक अमन सिंह और निखिल कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि टीमवर्क और अनुशासन की भावना भी सिखाती हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button